आपका शहरखेलदेवासमध्यप्रदेश

दो गोल्ड, तीन सिल्वर एवं छ: ब्रॉन्ज जीतकर ओवर ऑल रनर-अप रहा वरिष्ठ एकेडमी

देवास। दो गोल्ड, तीन सिल्वर एवं छ: ब्रॉन्ज वरिष्ठ एकेडमी के बच्चों ने जीतकर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वरिष्ठ एकेडमी प्रबंधक श्रीमती कल्पना सक्सेना ने बताया कि हिंद फौज द्वारा प्रथम अंतर स्कूल चैंपियनशिप संपन्न हुई, जिसमें ओवरऑल चैम्पियनशिप रनर-अप में वरिष्ठ एकेडमी रहा है। जिसमें लॉन्ग जंप में ऋषि सोलंकी तथा प्रियांश प्रजापति ने गोल्ड मेडल, बाली बोडाने ने सिल्वर मेडल जीते, 600 मीटर में ईशा सोलंकी ने सिल्वर मेडल तथा राज बोडाना ने ब्रोंज मेडल, शॉर्ट पुट में बाली बोडाने व आर्यन कुमावत ने ब्रोंज मेडल रनिंग में नवदीप भारती, बाली बोडाने और प्रियांश प्रजापति ने ब्रोंज मेडल जीते। कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवास महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, विकास गिरी (देवास जिला मंत्री भाजपा), देवास जिला पुलिस अधीक्षक एवं खेल युवा कल्याण विभाग के अधिकारी जावेद पठान, पम्मी मर्सकोले उपस्थित थे। इस अवसर पर वरिष्ठ एकेडमी के स्टाफ मेंबर प्रिया सुगंधी, सुमित्रा भादे, जया गिरी, मोनिका शिवहरे, प्रियंका तिवारी, मयूरी योगी, वंदना पंवार, पूर्णिमा संगोले, सोना कुशवाह, प्रेरणा सोनी, लक्ष्मी राजपूत, अनीता उपाध्याय, मंजू तिवारी रीना जैन आदि सभी स्टॉफ मेंबर उपस्थित थे। सभी टीचर्स ने  खिलाडिय़ों को बधाई दी। आभार प्रिया सुगंधी (वरिष्ठ शिक्षक) ने माना।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...