शिक्षक-शिक्षिका ने जाना बिगिनर्स कोर्स क्या हैसंचालक मंडल ने दी स्काउटिंग गाइडिंग की रोचक जानकारी
देवास। जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कमिश्नर स्काउट हरीसिंह भारती के निर्देशानुसार देवास विकास खंड स्तरीय बिगिनर्स कोर्स का आयोजन श्री ना.वि मं. क्र.1,देवास में किया गया। अजय सोलंकी विकास खंड आयुक्त की अध्यक्षता में, राजश्री काले व पम्मी नाथ के मुख्य आतिथ्य में किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना कर ईश प्रार्थना से शिविर का शुभारंभ हुआ। सभी अतिथियों का स्वागत स्काउट एवं गाइड परम्परा अनुसार स्कार्फ व वागल से किया । जिला संघ सचिव हेमेन्द्र निगम काकू ने बताया कि इस अवसर पर बिगनर्स कोर्स की महत्वपूर्ण जानकारी आर सी सोलंकी ए एल टी,मनोज पटेल ए एल टी, मनोज उपाध्याय प्री ए एल टी, जितेन्द्र मंडलोई एच डब्लू वी ने दी। पंजीयन का कार्य कोमल चौधरी ने किया। अतिथियों ने कोर्स में पधारे सभी शिक्षकों से कहा कि आप सभी अपनी अपनी संस्थाओं में स्काउट-गाइड की गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित करें। ताकि आपकी संस्था के बच्चे अनुशासित बने ओर उनका शैक्षिक व बौद्धिक विकास हो सके। कार्यक्रम के अंत में एक पौधा मां के नाम अभियान के अंतर्गत संस्था परिसर में सभी अतिथियों के साथ संस्था के स्काउट ने अशोक के पौधे लगाए। इस अवसर पर देवकरण सोलंकी, कोमल चौधरी वंदना वर्मा, किरण चौहान का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र मंडलोई ने किया व आभार देवकरण सोलंकी ने माना।