शिक्षा, खेलकूद, उचित आहार एवं जीवन में लक्ष्य प्राप्ति के लिये सेमिनार का हुआ आयोजन

देवास। हिन्द फौज एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने बच्चो के लिये शिक्षा, खेलकूद, उचित आहार एवं जीवन में लक्ष्य प्राप्ति के लिए सेमिनार का आयोजन किया। हिन्द फौज कमांडर सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि देवास में हिन्द फौज की 7 से ज्यादा क्लासेस नि:शुल्क संचालित की जा रही हैं। जिसमें 300 से ज्यादा बच्चे अपने सपनों को पुरा करने के लिये तैयारी करते हैं। उन्हीं सपनों को पूरा करने उद्देश्य के लिये हिन्द फौज द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि इंदौर आयकर विभाग कमिश्नर विजय सोहनी जो इंटरनेशनल मैराथन रनर सर्टिफाइड मैराथन कोच सर्टिफाइड पर्सनल ट्रेनर, सर्टिफाइड फिटनेस न्यूट्रिशन एक्सपर्ट करेक्टिव एक्सरसाइज एक्सपर्ट है। जिन्होने बच्चों को वो सभी बातों से परिचय कराया। जिससे उन्हे सफलता प्राप्त हो। बच्चों को शिक्षा के साथ खेलकूद, उचित आहार एवं जीवन में लक्ष्य प्राप्ति क्या कदम उठाना चाहिए आदि के बारे में विस्तृत बताया। इस दौरान हार्दिक पब्लिक स्कूल संचालक लखन मालवीय, वरिष्ठ एकेडमी स्कूल संचालक कल्पना सक्सेना, सरस्वती मन मन्दिर स्कूल संचालक विनीत कुशवाहा, इनोवेशन स्कूल संचालक प्रभुलाल सिसोदिया, हिन्द फौज सेना पदाधिकारी कुमेर सिंग वर्मा, राजेश पटेल, हेमन्त शर्मा, नालिनि कालेलकर, डॉ. मायाराम चौहान, अलका जगताप, चंद्रकांत जगताप, नीलू सक्सेना, वन्दना बक्षी, निरखे मैम, गोपाल ठाकुर, संदीप बोरीवाल आदि उपस्थित थे। संचालन जितेन्द्र गोस्वामी ने किया एवं अभार संस्था मानस के राजेश पटेल ने माना।

