आपका शहरउज्जैनखेलदेवासभोपालमध्यप्रदेश

59 वीं राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ जो कि 4 जनवरी को

देवास। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन एवं प्रगति एथलेटिक्स क्लब के द्वारा जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से जबलपुर में आयोजित की जाने वाली 59 वीं राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ जो कि 4 जनवरी को आयोजित की जाएगी इसके लिए खिलाडि़यों का चयन किया गया। चयनित खिलाडि़यों में अंडर 16 में विश्वास परमार, अंडर 18 में आकाश मालवीय, अंडर 20 में देवेंद्र गवाटिया एवं पुरुष वर्ग में शिवमलाल अरिहर, अवनीश सिंह, वही बालिकाओं में अंडर 16 में माही रावत, अंडर 18 में भावना कोदिया एवं मुस्कान राजपूत। महिला वर्ग में तनु गवाटीया का चयन किया गया। सभी चयनित खिलाडि़यों को मेडल एवं प्रोत्साहन राशि मध्य प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, भाजपा के वरिष्ठ मनीष सोलंकी, डॉ. दबाडे संतोष मंडलोई, राजीव श्रीवास्तव द्वारा द्वारा सम्मानित किया गया। खिलाडि़यों की उपलब्धि पर कोच जितेंद्र गोस्वामी, विक्रांत जोशी, धर्मेंद्र भदौरिया आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...