
देवास। नए साल को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए देवास पुलिस अलर्ट मोड पर है। नए साल के जश्न को लेकर पुलिस कर्मियों द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। इसके माध्यम से शराब पीकर वाहन चलाने वालों को चेतावनी दी गई है। दरअसल, मंगलवार रात के समय नववर्ष की पूर्व संध्या लोगों में उत्साह रहेगा। ऐसे में कई लोगों को शराब पीकर वाहन चलाने से रोकने के लिए पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर देवास के विभिन्न थानों के निरीक्षकों ने अपील जारी की है। पुलिस ने अपील के माध्यम से बताया कि नया साल शांतिपूर्ण मनाएं और हमारे मेहमान बनने से बचें। युवा वर्ग अत्यधिक शराब का सेवन करके वाहन चलाते हैं। जिसकी वजह से दुर्घटना होने की संभावना रहती है। साथ ही डीजे पर प्रतिबन्ध है उसे भी नहीं बजाए जाए साथ ही पुलिस द्वारा सभी को हिदायत देने के लिए पोस्ट जारी की गई है ।
