शिवोम स्टेट से करीब एक दर्जन महिला-पुरूष कोतवाली थाने पहुंचे, पूर्व पार्षद रहवासियों को करता है परेशान कई थानों में एक दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज
देवास -शहर के स्टेशन रोड स्थित शिवोम स्टेट कालोनी के रहवासी वहीं के एक व्यक्ति की शिकायत करने कोतवाली थाने पहुंचे। रहवासियों ने संबंधित आरोपी के खिलाफ धमकाने और अभद्रता करने का केस दर्ज करवाया। इसी आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी रहवासियों ने अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रहवासी पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। शिवोम स्टेट से करीब एक दर्जन महिला-पुरूष कोतवाली थाने पहुंचे। उन्होंने बताया कि कालोनी का ही रहने वाला व्यक्ति आए दिन लोगों को धमकाता है और अभ्रदता करता है। पुलिस ने मामले में फरियादी दीपेश विजयवर्गीय निवासी शिवोम स्टेट की रिपोर्ट पर पूर्व पार्षद महेंद्रसिंह ठाकुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। विजयवर्गीय ने पुलिस को बताया कि आरोपित ठाकुर ने 4 दिसंबर की रात करीब 10.30 बजे कालोनी की स्ट्रीट लाइट बंद कर दी और उनके घर के बाहर आकर गालीगलौज करने लगा। आरोपी कह रहा था कि जिन लोगों ने मेरे खिलाफ थाने पर रिपोर्ट लिखवाई है, उनको जल्दी ही सबक सिखाऊंगा। इस दौरान उसने जान से मारने की धमकी दी। उल्लेखनीय है कि संबंधित आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी रहवासियों ने प्रकरण दर्ज करवाए हैं। इस संबंध में पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।