आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासदेश-विदेशधर्म-आध्यत्मभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

शीलनाथ जी महाराज की प्रतिमा स्थापना के दो वर्ष पूर्ण, दो दिवसीय आयोजन में बडी संख्या में पहुंचे भक्त

देवास। सदगुरू श्री योगेंद्र शीलनाथ धुनी संस्थान पर शीलनाथ जी महाराज की प्रतिमा का वार्षिक स्थापना दिवस मनाया गया। प्रबंधक दिलीप शर्मा ने बताया कि संस्थान पर महाराज श्री सद्गुरू योगेंद्र शीलनाथ जी महाराज की प्रतिमा स्थापना के तीन वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस पर दो दिवसीय आयोजन सम्पन्न हुए। प्रथम दिवस शाम को महाआरती की गई। जिसमें सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी विशेष रूप से उपस्थित थे। आरती पश्चात प्रसिद्ध भजन गायिका सुश्री कलापिनी कोमकली के निर्गुणी भजन हुए। भजन पश्चात श्रीमती झौकरकर ताई साहब एवं बार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक वर्मा के साथ कार्यकारिणी का अभिनंदन ट्रस्ट के अध्यक्ष अजीत भल्ला, भगवान सिंह चावड़ा, राजेंद्र महंत, महेंद्र सिंह पडियार ने किया। अभिनंदन समारोह के पश्चात कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों को भोजन कराया गया। द्वितीय दिवस प्रात: गुरुदेव का अभिषेक पूजन किया गया एवं शाम को महाआरती की जाकर फरियाली खिचड़ी का वितरण किया गया। उक्त स्थापना समारोह में दिलीप जधव, जयंत विपट, रमेश चौबे, येवले साहब, प्रमोद चौहान, चेतन पवार, उमेश चौहान, मंथन, दिव्यांशु, निलेश वर्मा, जय राव आदि भक्तगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...