शीलनाथ जी महाराज की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा का दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव 28 एवं 29 जुलाई को

देवास। श्री सद्गुरू योगेन्द्र शीलनाथ धुनी संस्थान ट्रस्ट मल्हार द्वारा गुरु महाराज की प्रतिमा स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह का द्वितीय वार्षिक महोत्सव दो दिवसीय आयोजन के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रबंधक सुरेश गोखले ने बताया कि महोत्सव अंतर्गत 28 जुलाई को शाम 7.30 बजे गुरू महाराज की आरती पश्चात भजन संध्या निर्गुणी गायक श्रीमती संजीवनी कांत के द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। उसी दिन रात्रि 9 बजे कत्थक नृत्य की प्रस्तुति प्रफुल्ल गेहलोद एवं मण्डली द्वारा दी जाएगी। द्वितीय दिवस 29 जुलाई को प्रात: 7.30 बजे गुरु महाराज की स्थापित प्रतिमा का अभिषेक, पूजन, काकड़ आरती की जाएगी। उसी दिन शाम 7.30 बजे महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया जाएगा। तत्पश्चात रात्रि 8 बजे शीलनाथ भजन मण्डली द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। ट्रस्ट अध्यक्ष अजीत भल्ला, ट्रस्टी भगवान सिंह चावड़ा, राजेन्द्र महंत, महेन्द्र सिंह पडिय़ार, प्रबंधक सुरेश गोखले, पंडित गिरीश चौधरी, लीगल एडवाईजर जयंत विपट, शीलनाथ भजन मण्डल के सुभाष यादव, जयसिंह चौबदार, संतोष शर्मा, दिलीप तिलक व सेवा समिति के सुभाष वर्मा, रोशन रायकवार,, दिव्यांशु, मंथन, प्रमोद चौहान, उमेश चौहान, चंद्रहॉस पवार, नितेश वर्मा, धीरज वाघमारे, भानु पंडित आदि ने समस्त भक्तजनों से उपरोक्त आयोजन में सम्मिलित होकर गुरू महाराज का आशीर्वाद एवं पुण्य लाभ लेने की अपील की है।
