आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासमध्यप्रदेश

श्रीराम कृष्ण व्यायामशाला में धूमधाम से मनाया गया हनुमान अष्टमी महापर्व

देवास। हनुमान अष्टमी पर 16 दिसम्बर को मुक्तिधाम मार्ग स्थित श्रीराम कृष्ण व्यायामशाला के आध्यात्म परिसर में विराजित ऊॅ श्री सद्गुरू खेड़ापति मंदिर में प्रात: 5 बजे रक्षित सोनी द्वारा अपने इष्ट देव श्री हनुमानजी का काम्या सिंदूर से भव्य श्रृंगार किया गया। राजू पहलवान फूलवाले द्वारा मंदिर को फूलों से सजाया गया। ऊॅ श्री सद्गुरू खेड़ापति हनुमान भक्त मंडल के संयोजक मदनलाल कहार ने बताया कि प्रात: 8.30 बजे से सर्व कल्याण हेतु श्री पंचमुखी हनुमान महायज्ञ किया गया जिसमें मनीष अग्रवाल, मनीष खत्री, विपिन रघुवंशी, शैलेन्द्र सिकरवार, रवि चौधरी, उज्जवल जोशी, अमित चौहान, गजेन्द्र वशिष्ठ, अरविंद पुराणिक ने आहूतियां डाली। इसके पश्चात श्रीराम स्तुति का गान किया गया एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ संपन्न हुआ। प्रभु को 56 भोग लगा कर महाआरती की गई। महाआरती में अतिथि के रूप में नगर निगम सभापति रवि जैन, पूर्व महापौर रेखा वर्मा, ओम जोशी, नंदकिशोर पाटीदार, भरत चौधरी उपस्थित रहे। महाआरती के पश्चात श्रद्धालुओं महाप्रसादी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में अंतराष्ट्रीय साफ्टबॉल खिलाडी विक्रम अवार्ड प्राप्त रागिनी चौहान तथा मंदिर के पुजारी पं. चितवन जोशी का पूजा विधि परीक्षा उत्तीर्ण करने पर शाल श्रीफल एवं पुष्पमाला से सम्मान किया गया। मंदिर पर दिन भर भक्तों का तांता लगा रहा।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...