श्रीराम मंदिर इटावा स्थित भैरव अष्टमी पर विशेष श्रंगार कर भण्डारा सम्पन्न
देवास। भैरव अष्टमी पर श्रीराम मंदिर इटावा स्थित भैरव जी का विशेष श्रंगार हवन, अनुष्ठान के साथ महाप्रसादी भण्डारा का आयोजन किया गया। भक्तो ने हजारो की संख्या में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। श्रीराम हनुमान सेवा संचालन समिति के दिलीप बांगर ने बताया की देवउठनी ग्यारस से लेकर लगातार चल रहे धार्मिक आयोजन की पूर्णाहुति भैरव अष्टमी पर हवन व भंडारे के साथ हुई। जिसमे बड़ी संख्या मे उपस्थित भक्तजनों के साथ मंदिर समिती संवरक्षक समाजसेवी रमेश कुमार अग्रवाल, पूर्व मंत्री दिपक जोशी, समाज सेवी धन्नालाल महाजन ने सम्मलित होकर भैरव जी का पूजन आरती सम्पन्न की।
हवन, अनुष्ठान में मुख्य यजमान भेरूसिंह ठाकुर संतोष सिंह चापडा, कैलाश मामा गेहलोत के हाथों पं. मधुसूदन पाठक के श्रीमुख से मंत्रोच्चारण के साथ अनुष्ठान सम्पन्न हुआ। श्रीराम मंदिर समिती के सेवादार भालेराव मिसाल, गुलाबराव कोलणकर सहदेव माकोडे, आकाश बडोला, जितेन्द्र प्रजापति, सुमेर सिंह तोमर, गजेन्द्र ठाकुर, विक्रम राठोड, दीपक गौड़, विजय पांचाल, मनोज यादव, संजय झरखेडे, राहुल ठाकुर के साथ सेकड़ो की संख्या में भक्तजनों ने अपनी सेवाए भण्डारे में प्रदान की। आयोजित धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने वाले भक्तजनो का आभार मुकुल बांगर ने माना।