श्री दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज की महिला मंडल ने मनाया फाग उत्सव

देवास। श्री दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज की महिला मंडल द्वारा 21 मार्च को दोपहर पश्चात 3.30 बजे होली एवं शीतला सप्तमी के अवसर पर फाग उत्सव का कार्यक्रम बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। समाज के आराध्य संत श्री श्री 1008 श्री टेकचंद जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण के साथ फूलो और गुलाल से फाग उत्सव की शुरूवात की गई। महिला मंडल की सदस्यो द्वारा फाग उत्सव के गीत और भजनों पर पर खूब नाच गाना किया। समाज की धर्मशाला के हॉल में सुंदर सजावट सीमा सोलंकी, दीपिका चावडा, अनिताजाधव, प्रेमलता परिहार, रेखा परमार और छोटी छोटी बालिकाओ द्वारा मटकी, पिचकारी, साडी, फुल, गुलाल से की गई। सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया जिसमे समाज की सभी महिलाओ ने फोटो ग्राफी का खूब आनंद उठाया। बाद में फूलो और गुलाल से होली खेली गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या मै समाज की मातृ शक्ति उपस्थित रही और कार्यक्रम में भाग लिया। समाज के जिन जिन घरों में शुभ कार्य, शादी विवाह या लडके लड़कियो का जन्म हुआ उन परिवारो द्वारा मिठाई का वितरण किया गया। कार्यक्रम में शशिबाला राठौर, लता सोलंकी, नामिता सोलंकी, नीतू जाधव, शीला परिहार, मीना परमार, विद्या , मनीशा, लता, विनीता, कृष्णा, मधु, शांति , सुशीला सोलंकी, श्यामा चावडा, कमलेश, गंगा, अनिता, गोयल, लता पडि़यार, सुशीला परमार, सुनीता कोठारी और समाज की महिला ओ और युवतियां ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन अनिता जगदीश जाधव ने किया आभार सीमा सोलंकी ने माना।
