आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश
श्री नवग्रह शनि महाराज जन्मोत्सव सुंदरकांड, भजन संध्या आज, लगेगा 56 भोग

देवास। श्री नवग्रह शनि महाराज जन्मोत्सव आज आज धूमधाम से मनाया जाएगा। पंडित राजकुमार जोशी, विष्णु जोशी, हर्ष जोशी ने बताया कि शंख द्वार के पास टेकरी रोड पर 27 मई, मंगलवार को शनि महाराज जन्मोत्सव के अवसर पर प्रातः 8.30 बजे महाआरती, तेल अभिषेक एवं हवन होगा। रात्रि 7.30 बजे सुंदरकांड, भजन संध्या एवं छप्पन भोग लगाया जाएगा।

