आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासमध्यप्रदेश

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोेजन 

देवास। महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय, देवास में उमंग उच्च शिक्षा हेल्थ एवं वेलनेस कार्यक्रम के अंतर्गत 31 मई 2025 को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ जी.डी. सोनी के मार्गदर्शन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम हमारी जरूरतें भोजन, शिक्षा और स्वास्थ्य तंबाकू नहीं निर्धारित की गई है। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को तंबाकू के दुष्प्रभावों से अवगत कराना एवं नशामुक्त समाज के निर्माण की ओर प्रेरित करना है। इस अवसर पर महाविद्यालय में रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनका विषय तंबाकू निषेध पर केंद्रित था। इन रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से छात्राएं न केवल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने में भी योगदान दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जीडी सोनी ने छात्राओं से अपील की है कि वे इन गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लें और एक स्वस्थ व जागरूक समाज के निर्माण में अपना योगदान दें। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी.एस सी. तृतीय वर्ष की छात्रा आरती जायसवाल, द्वितीय स्थान पर आरती कुशवाह एंव तृतीय स्थान पर वैष्णवी बरेठा तथा पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी.एस सी. चतुर्थ वर्ष की छात्रा प्रियांशी शर्मा एवम द्वितीय स्थान पर इशिका प्रजापत रही। कार्यक्रम का संचालन एवं शपथ डॉ. शरद वर्मा द्वारा दिलाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएं, उमंग उच्च शिक्षा हेल्थ एवं वैलनेस के नोडल अधिकारी प्रोफेसर प्रमोद परिहार एंव समस्त महाविद्यालय स्टाफ डॉ. उज्जवला बाबर, प्रो.चारुशीला भोसले, डॉ.शर्मिला काटे, प्रो.अनीता भाना,प्रो.लोकेश जारवाल, राजीव कुमार साहू, प्रो. दीपनवीता गांगुली,प्रो. प्रीति तगाया, प्रो. अंजलि वर्मा,प्रो. वर्षा जायसवाल,प्रो. सुभाष कुमार गुहा,प्रो. साजिया शेख,प्रो.नेहा राठौर,प्रो. रामसितम साकेत ,प्रो. पूजा सोनी ,धर्मेंद्र दडिंग, सुरेश व्यास, रघुनाथ मालवीय, अजय वर्मा,  अभय तंवर, अर्चना सोलंकी, भावना जोशी, रवि कुमार भाटी, राधा पांडे, विजय योगी, ललित टेलर, ऋतिक केवट, पवित्रा बाई, प्रेम बाई, सरजू बाई, कृष्णा बाई, मीना घावरी, प्रभुलाल बरोड़, जयकिशन एवं महाविद्यालय की छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...