देवास। 5 अक्टूबर शनिवार को जागृती श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज महिला संगठन द्वारा शारदीय नवरात्रि पर्व पर गरबे का आयोजन स्थानीय मेढ़की रोड स्थित प्रयाग गार्डन में किया गया। कार्यक्रम में समाजजनों ने सपरिवार सम्मिलित हो कर माँ दुर्गा की आरती करने के बाद गरबा कर माँ की आराधना की एवं गरबा महोत्सव मनाया । इस आयोजन मे चार सदस्यों को महिला कार्यकारणी में शामिल किया, जिनका पुष्पमाला पहनाकर संवरक्षक कृष्णा पंड्या एवं अध्यक्ष अर्चना पाठक द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर जागृति संगठन की महिला, पुरुष एवं युवा कार्यकारिणी, वरिष्ठजन ,संवरक्षक सहित बड़ी संख्या में सपरिवार समाजजन उपस्थित हुए। आयोजन में उपस्थित समाज जनों का आभार महिला अध्यक्ष ने प्रकट किया ।
Check Also
Close
-
जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता 7 अगस्त कोAugust 5, 2024