आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासधर्म-आध्यत्मभोपालमध्यप्रदेश

श्री सरस्वती महापूजन एवं यंत्र समर्पण अनुष्ठान संपन्नज्ञान आराधना आयोजन में उपस्थित हुए सैकड़ों श्रद्धालु8 अक्टूबर को होगा श्री माणिभद्र महापूजन हवन एवं 9 अक्टूबर से नवपद ओलीजी का शुभारंभ

देवास । श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर तुकोगंज रोड पर ज्ञानप्रदायिनी देवी मां सरस्वती की महापूजन का वृहद अनुष्ठान संपन्न हुआ । देवास में संभवतया प्रथम बार इस प्रकार का अनुष्ठान आयोजित हुआ। पूज्य साध्वीजी श्री शुुभवर्धना श्रीजी म.सा. आदि के सानिध्य में  श्री सरस्वती महापूजन व यंत्र समर्पण में सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित हुए।  ज्ञान की देवी के महापूजन के अंतर्गत ज्ञान की आराधना करते हुए श्रद्धालुओं ने अभूतपूर्व उत्साह पूर्वक सरस्वती यंत्र पूजन किया । चंदन वासक्षेप , धूप ,दीप ,अक्षत , नैवेद्य मिष्ठान ,फल भावपूर्वक समर्पित किए। पूजन पश्चात सभी को यंत्र प्रदान किया गया। मुख्य प्रतिमा के पूूजन एवं आरती का लाभ कैलाश कुमार इंदरमल जैन भोमियाजी परिवार ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम का संचालन विजय जैन ने किया। भक्ति गीत संगीत की प्रस्तुति समर्थ शेखावत, विनय तरवेचा, रवि सुराणा एवं गौरव जैन भोमियाजी ने दी। स्वागत उद्बोधन अशोक जैन मामा एवं विलास चौधरी ने दिया। आभार शैलेंद्र चौधरी ने माना। पूजन पश्चात सकल श्री संघ के स्वामी वात्सल्य का आयोजन हुआ।
आगामी कार्यक्रम के अंतर्गत श्री माणिभद्र वीर 108 महापूजन एवं दिव्य चमत्कारी हवन का भव्य अनुष्ठान 8 अक्टूबर मंगलवार को होगा। दुर्लभ औषधियों एवं अमृत तुल्य सामग्रियों की हवन में आहूति दी जाएगी। 9 अक्टूबर से 9 दिवसीय शाश्वत नवपद ओलीजी आराधना का प्रारंभ होगा।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...