पेंशनर दिवस पर हुआ श्री वर्मा का सम्मान

देवास। पेंशनर दिवस के महत्वपूर्ण अवसर पर,सेवा निवृत्त अधिकारी कर्मचारी महासंघ जिला शाखा देवास तथा अन्य संगठनों के सामूहिक तत्वावधान में सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह में वरिष्ठतम पेंशनर शिक्षक कन्हैयालाल वर्मा का सम्मान किया गया। समारोह में गीता अग्रवाल महापौर देवास मुख्य अतिथि, दुर्गेश अग्रवाल विधायक प्रतिनिधि,राजकुमार चंदन मुख्य वक्ता वर्ल्ड रिकार्डर, एम वी भाले संरक्षक वरिष्ठ नागरिक मंच के आतिथ्य में संपन्न हुआ। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। ततपश्चात जी. एल. व्यास द्वारा संगठन-गीत का गायन सम्पन्न हुआ। महासंघ के जिला अध्यक्ष सुभाष लाबोरे ने अतिथियों के स्वागत के सहित, स्वागत भाषण व अध्यक्षीय उदबोधन प्रस्तुत किया। महिला प्रकोष्ठ प्रमुख मनीषा अकोलकर तथा प्रदेशमहामंत्री प्रेम नारायण तिवारी द्वारा भी अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर पुलिस विभाग पेंशनर तथा विद्युत मंडल पेंशनर्स के पदाधिकारी तथा सदस्यगण भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर महापौर ,विधायक प्रतिनिधि ने पेंशनर्स हित मे सदैव सहयोग देने का आश्वासन दिया । कई पेंशनर साथी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन सचिव देवकरण शर्मा ने किया। आभार प्रदर्शन गंगासिंह सोलंकी अध्यक्ष प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा माना गया।
