संगीत प्रेमियों के लिए देवास में सजेगा सुरों का महाकुंभ, ‘वॉइस ऑफ देवास सीजन 2’ का भव्य आगाज़किशोर कुमार परिवार की मौजूदगी बनेगी खास आकर्षण, 21 दिसंबर से ऑडिशन और 25 को ग्रैंड फिनाले

देवास। संगीत से प्रेम करने वालों और अपनी आवाज़ को मंच तक पहुँचाने का सपना देखने वाले सुरों के साधकों के लिए देवास में एक बार फिर सुनहरा अवसर दस्तक दे रहा है। शहर की संगीत प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर की पहचान दिलाने वाला लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो ‘वॉइस ऑफ देवास – सीजन 2’ अब नए उत्साह और भव्यता के साथ आयोजित होने जा रहा है। खास बात यह है कि इस बार कार्यक्रम से जुड़ रही हैं स्वर्गीय किशोर कुमार परिवार की संगीत विरासत, जिससे यह आयोजन संगीत प्रेमियों के लिए और भी खास बन गया है।
श्री हरि म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के संबंध में कार्यक्रम निर्देशक मुस्कान राठौरे एवं अध्यक्ष बंटी मंगरोलीया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मंच सभी आयु वर्ग एवं सभी शहरों के प्रतिभागियों के लिए खुला है। इस संगीत महायुद्ध में प्रसिद्ध गायिका श्रीमती रीमा गांगुली (किशोर कुमार की बहू) एवं मिस मुक्तिका गांगुली (किशोर कुमार की पोती) की विशेष मौजूदगी रहेगी, जिससे प्रतियोगिता का स्तर और गरिमा और भी ऊंची होगी।
आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए आकर्षक नकद पुरस्कार रखे गए हैं। प्रथम पुरस्कार 31,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 21,000 रुपये एवं तृतीय पुरस्कार 11,000 रुपये का होगा। वहीं 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए भी 3 विशेष नकद पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम के अंतर्गत ऑडिशन 21 दिसंबर 2025 को, सेमीफाइनल 24 दिसंबर 2025 को तथा ग्रैंड फिनाले 25 दिसंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। आयोजन स्थल चामुंडा पैलेस, आवास नगर, देवास (मध्यप्रदेश) रहेगा। रजिस्ट्रेशन अभी भी खुले हैं और इच्छुक प्रतिभागी मोबाइल नंबर 7722806646 पर संपर्क कर सकते हैं। आयोजकों का कहना है कि ‘वॉइस ऑफ देवास – सीजन 2’ न केवल स्थानीय बल्कि बाहर से आने वाली प्रतिभाओं के लिए भी अपनी गायन कला को मंच पर प्रस्तुत करने और पहचान बनाने का बेहतरीन अवसर साबित होगा।







