संगीत सम्राट उस्ताद रज्जब अली खां साहब के स्मारक स्थल पर फूलों की चादर पेश की, पद्मश्री बामनिया ने हाजिरी पेश की,
देवास। मूर्धन्य संगीतज्ञ श्रेष्ठ संगीतचार्य संगीत सम्राट उस्ताद रज्जब अली खां साहब की 66,वीं पुण्यतिथि स्मरण दिवस के रूप में उनके स्मारक स्थल पर संगीत सम्राट उस्ताद रज्जब अली खां संगीत कल्याण समिति के तत्वाधान में परंपरागत रूप से सर्व प्रथम स्थानीय भोपाल चौराहे से चादर जूलूस के रूप में निकाली गई,जो समारक स्थल पहुंची जहां पर उपस्थित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री कालूराम बामनिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, निगम पार्षद धर्मेंद्र सिंह बैस, यातायात समिति अध्यक्ष मुस्तफा अहमद हाथी वाले, सुध तनवी जधवानी, सुधीर पंडित, अजय पंडित, आनंद पंडित,हर्षिता,उपस्थित जनों,संगीत प्रेमियों द्वारा फूलों की चादर पेश कर उन्हें याद किया, सर्व प्रथम समिति अध्यक्ष मोहम्मद मुनव्वर खान,ने अतिथियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। सर्व प्रथम सूफी राजा वारसी ने फातिहा ख्वानी पेश कर मगफिरत की दुआएं की, साथ ही गायत्री मंत्रोच्चारण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्व प्रथम बाल भजन गायिका राजकुमारी सोलंकी ने, गुरु वंदना पेश कर शुरुआत की, वहीं सुमधुर शास्त्रीय गायिका कल्पना झोंककर ने राग तोडी की बंदीश पेश कर मौसम को खुशनुमा बना दिया, प्रसिद्ध आकाशवाणी कलाकार भजन गायक करण पोरवाल ने भी सुफियाना अन्दाज में शानदार भजन की प्रस्तुति पेश कि, वहीं दूसरी ओर से राजस्थान कोटा के कव्वाल गुलाम हुसैन अहमदी ने भी कलाम पेश किया, युवा गायक काजल नागेश्वर ने भी सादगी पूर्वक एक सुंदर प्रस्तुति राग भैरव की प्रस्तुति से वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया, कार्यक्रम में मालवा निमाड़ की प्रसिद्ध जोड़ी बंजारन सिस्टर्स ज्योति, गौरी,व शारदा ने गरीब नवाज की शान में मौरे अंगना आऔ की शानदार कवाली पेश की,जिस पर मौजूद जनों ने तालियां बजाकर सराहा । उज्जैन के गायक अरशद मीर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। गायिकी के रूप में, कार्यक्रम में पराग व प्रभुलाल सिसोदिया साथियों ने संगत की। कलाकारों के साथ ,इस अवसर पर जाकिर उल्ला शेख, संतोष मोदी, नारायण सिंह सोलंकी, राशिद खान,सहीत बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी व प्रबुद्ध जनों ने पुष्पांजलि समारोह में शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन शहाबुद्दीन मंसूरी ने किया तथा आभार आनंद गुप्ता ने व्यक्त किया।