आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश

संत निरंकारी मिशन द्वारा शंकरगढ पहाड़ी पर वननेस वन वाटिका का शुभारंभ

देवास। शंकरगढ़ पर्वत पर वननेस वन वाटिका का शुभारंभ संत निरंकारी मिशन द्वारा किया गया। गत 4 वर्षों से संत निरंकारी मिशन द्वारा शंकरगढ़ पर ग्रीन आर्मी के साथ वृक्ष संरक्षण गतिविधि में वन विभाग को सहयोग दिया जा रहा था। आज राष्ट्र में विद्यमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए वननेस वन वाटिका के माध्यम से शंकरगढ़ पर आने वाले नागरिकों को एकता का संदेश देने के उद्येश्य से इस वाटिका का शुभआरंभ किया गया।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...