![](https://samacharline.in/wp-content/uploads/2023/04/download.jpg)
देवास। श्रीराम चौहान ने संभागायुक्त उज्जैन को शिकायत कर बताया कि नगर निगम एस.आई. भूषण पंवार द्वारा झोन में वार्ड क्र 23, 24, 25, 35, 36, 37, 38, 39, 40, 41 में लगभग 40-50 सफ ाई कर्मियों का वेतन आहरण किया जाता है तथा वार्ड क्र 24 की सफ ाई कर्मचारी पिंकी प्रवीण खरे जो कि 7-8 वर्ष से एक्सीडेंट होने की वजह से वह कोमा में है फि र भी प्रतिमाह उसका वेतन भूषण पंवार द्वारा दरोगा व एच. ओ की सांठ गांठ से वेतन का आहरण किया जा रहा है तथा महिला को कोमा की हालत में ही विनियमितिकरण का लाभ दिया गया है। श्रीराम चौहान ने मांग की है कि एस.आई. भूषण पंवार, दरोगा एवं एच.ओ के द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार की जांच की जाकर इनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए। चौहान ने शिकायत की प्रतिलिपि जिलाधीश एवं निगम आयुक्त को भी भेजी है।
![](https://samacharline.in/wp-content/uploads/2023/05/ad-1.jpg)
![](https://samacharline.in/wp-content/uploads/2023/04/IMG_037-copy-1-738x1024.jpg)
![](http://samacharline.in/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-19-at-7.25.13-PM-636x1024.jpeg)
![](http://samacharline.in/wp-content/uploads/2023/04/new-add-dewas-1024x527.jpg)