![](https://samacharline.in/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-29-at-16.13.54_df402b9d.jpg)
देवास। स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया के नेतृत्व में , जिला स्तरीय शालेय कराते प्रतियोगिता तुकोजी राव पावर स्टेडियम में 27 जुलाई को संपन्न हुई। प्रतियोगिता में विभिन्न संस्थाओं के शासकीय अशासकीय विद्यालय के कराते खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया। जिसमें लीजेंड कॉन्वेंट हाई स्कूल के बालक वर्ग में अंडर 17 में फैजान शेख ने स्वर्ण पदक केयर टेटवाल ने स्वर्ण पदक एवं अंडर 19 में अक्षत जाधव ने स्वर्ण पदक अर्जित किया। खिलाडि़यों का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगता के लिए हुआ। प्रतियोगिता के शुभारंभ विश्वामित्र अवार्ड से सम्मानित सुदेश सांगते, विपुल चौहान एवं रमेश कौशल के द्वारा किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में राजीव चौहान, शिव प्रजापत विवेक बंजारे, तरुण परमार रहे। खिलाडि़यों की उपलब्धि पर विद्यालय के संचालक सय्यद एजाज हसन, प्राचार्य सय्यद रियाज हसन, उप प्रधानाचार्य ऋतुराज सिंह शक्तावत एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कपिल व्यास ने खिलाडि़यों को बधाई दी । उक्त जानकारी कराते कोच शिव प्रजापत ने दी ।
![](https://samacharline.in/wp-content/uploads/2023/05/ad-1.jpg)