आपका शहरइंदौरउज्जैनखेलदेवासभोपालमध्यप्रदेश

संभाग स्तरीय टेबल टेनिस पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन

देवास। स्वर्गीय तुकोजी राव पवार शासकीय विज्ञान महाविद्यालय देवास में उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से आयोजित संभाग स्तरीय टेबल टेनिस पुरूष प्रतियोगिता 2024 का आयोजन श्री लक्ष्मीनारायण भुवन क्लब में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ.माधवी माथुर प्राचार्य स्वर्गीय तुकोजीराव पवार शासकीय विज्ञान महाविद्यालय देवास एवं आशीष व्यास अध्यक्ष जनभागीदारी देवास के मार्गदर्शन में किया गया।  प्रतियोगिता में जिला उज्जैन, मंदसौर, आगर मालवा, शाजापुर, नीमच, देवास, रतलाम के 31 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। प्राचार्य डॉ.माधवी माथुर ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में हार जीत तो लगी रहती है। खिलाडि़यों को उत्साह से खेलना चाहिए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। विजेता उज्जैन रहा एवं  रतलाम उपविजेता रहा। टीम मैनेजर के रूप मनोज दुबे आगर मालवा, सोहन जाट शाजापुर, संजीव वर्मा रतलाम, हरि प्रकाश मिश्र नीमच, डॉ राजेश गौड उज्जैन, प्रो मनोज सोनगरा देवास रहे। चयन समिति से अरुण कुशवंशी देवास, प्रो प्रमोद वर्मा पीपलरावा, संदीप रावत विधि महा देवास निर्णायक मण्डल के रूप में उपस्थित रहे एवं खिलाडि़यों का चयन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो प्रमोद कुमार पलासिया, डॉ संजय सिंह बरौनिया, डॉ विजय सिंह रावत, प्रो संदीप नागर, डॉ ममता शाक्य, डॉ शशि सोलंकी, प्रो नाजनीन पठान, प्रो नूर बी खान, प्रो मेघा वाजपेयी, प्रो अमित द्विवेदी, नितिन यादव, विजय कहार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की रूप रेखा डॉ विजय सिंह रावत क्रीड़ा अधिकारी द्वारा तैयार की गई एवं प्रतियोगिता का संचालन डॉ संजय बरौनिया ने किया।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...