
देवास। संभागीय स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में माधव विघा मन्दिर स्कूल के दो छात्र एवं एक छात्रा का चयन हुआ है। एथलेटिक्स एनआईएस कोच सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि माधव विघा मन्दिर स्कूल के कुलदीप ने हाई जम्प एवं आयुषी ने 3000 मी रेस वाक में गोल्ड मेडल एवं विनय ने सिल्वर मेडल जीत कर उज्जैन में होने वाली संभागीय स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिये चयनित होकर अपने स्कूल, कोच, नगर और माता-पिता का नाम गौरवान्वित किया। इस उपलब्धि पर स्कूल की प्रधानाचार्या सपना शर्मा ने विनय, कुलदीप, आयुषी और उनके माता पिता का सम्मान किया। इस अवसर पर स्कूल के सभी टीचर्स, स्टूडेंट्स उपस्थित थे। आभार हिन्द फौज कमांडर सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने माना। संचालन माधव विघा मन्दिर स्कूल के प्रबंधक मंगेश शर्मा ने माना।
