आपका शहरदेवासधर्म-आध्यत्ममध्यप्रदेश

संसार के सभी भव रोगों का निदान सदगुरु के पास- पूज्य रावतपुरा सरकार

देवास। रंगमंच, ललित कलाओं को समर्पित अंतराष्ट्रीय संस्था संस्कार भारती की देवास इकाई द्वारा पूज्य रविशंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार का देवास विधायक श्रीमंत गायत्रीराजे पवार के मार्गदर्शन में गुरुपूजन, अर्चन, पादपूजन संस्था अध्यक्ष अरुणा सोनी सहित वरिष्ठ सदस्य डॉ रमेश चंद्र सोनी, मनोरमा सोलंकी, राधेश्याम सोनी, प्रकाश पवार, जितेंद्र त्रिवेदी, राकेश दुबे, वंदना दुबे, महामंत्री रोहित सोनी, कोषाध्यक्ष प्रफुल्ल काशिव, संगीतज्ञ मनोज भावसार, नरेन्द्र दुबे, उमेश जोशी, माधवानंद दुबे, अशोक शर्मा, कविता सिसोदिया, डॉ मनीषा सोनी, रोहित गुर्जर, वीणा महाजन, शशि दुसाद, श्रीमती गोयल सहित सभी सदस्यों ने किया। अपने आशीर्वचन में पूज्य रविशंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार ने कहा कि परंपरा प्राप्त सद्गुरु मिलना महा सौभाग्य का सूचक है, संसार के सभी भव रोगों के निदान की दवा केवल सद्गुरु के पास ही हैं। वे हमारे वर्तमान और अतीत के ज्ञाता होते हैं क्योंकि वे हमारे शरीर की क्षमता, विचार शैली, चित्त में समाए जन्म जन्मांतरों के संस्कार के बारे में अंतर मन से सुभीग्य होते हैं तथा सद्गुरु के अन्दर भक्त की गति के परिवर्तन की पूर्ण क्षमता होती हैं। इसलिए सद्गुरु का मिलना सौभाग्य का सूचक है। समर्थ सद्गुरु के चरणों में आसक्ति ही सांसारिक आसक्ति को समाप्त कर श्रीहरि में आसक्ति प्राप्त करने का मार्ग है।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...