संस्था अभिरंग द्वारा रविववार 23 मार्च को बलिदान दिवस पर होगा शहीद परिजन एवं सैनिकों का सम्मान

देवास। महान क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरू की पुण्य स्मरण तिथि पर संस्था अभिरंग द्वारा रविववार 23 मार्च को मल्हार स्मृति मंदिर में शाम 7 बजे आयोजित शौर्य गाथा समारोह में राष्ट्रभक्ति गीतों के साथ मालव माटी के महान शहीदों के परिजन, भूतपूर्व सैनिक एवं वर्तमान सैनिकों का सम्मान किया जाएगा। संस्था अध्यक्ष बसंत वर्मा ने बताया कि इस आयोजन में बतौर अतिथि विधायक गायत्री राजे पवार, भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, जिला कलेक्टर ऋतुराज सिंह, आयुक्त रजनीश कसेरा, पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत, हरिद्वार से कृष्णयान गौशाला प्रमुख स्वामी अच्युतानंद, रेडियो संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. हरी कुलकर्णी, एक्स सर्विसमैन सोसायटी अध्यक्ष संतोष शर्मा, मानव संसाधन विभाग प्रबंधक राकेश घाडगे रहेंगे। कार्यक्रम के आयोजक मण्डल व प्रबंधक अश्विन आशापुरे ने बताया कि कार्यक्रम में ग्लिटर आर्ट लाइव शो एवं राष्ट्र गीतों की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी जाएगी। संस्था अभिरंग संरक्षक आनंद कोठारी व सदस्य संदीप बैरागी, आशीष विश्वकर्मा, अनुज श्रीवास, चंचल गावड़े, विशाल फाटे, भगवान सिंह कछावा, सचिन विश्वकर्मा, विजय यादव, कमलेश, ललित आयाचित व शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रभक्तों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सफल बनाने की अपील की है।
