आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश
साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए नुक्कड़ नाटक का हुआ मंचन

देवास। साइबर सुरक्षा के प्रति आमजनों में जागरूकता लाने के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। भारतीय स्टेट बैंक की देवास स्थित शाखाओं ने शहर में डिजिटल वाहन चलवाया तथा नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर ग्राहकों को साइबर धोखाधड़ी से बचाव के उपाय बताए। नुक्कड़ नाटक का मंचन शहर में कई प्रमुख भीडभाड वाले स्थानों पर किया गया। क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप प्रकाश ने बताया कि किसी भी अनजान व्यक्ति को बैंक खाते से जुड़ी अपनी गोपनीय जानकारी न दें। आम नागरिकों को फोन पर प्राप्त होने वाली डिजिटल अरेस्ट की धमकियों से न डरने और संदिग्ध कॉल रिसीव न करने का आग्रह किया गया। शाखा प्रबंधक देवास बैंक प्वाइंट श्रीमती पूर्ति जैन और देवास मोती बंगला शाखा प्रबंधक जयप्रकाश भारती ने भी सभी को साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी दी।


