संस्था कृपालु परिवार द्वारा गणेश उत्सव में भोजन प्रसादी कार्यक्रम, अतिथियों को भेजा आमंत्रण

देवास। गणेश चतुर्थी का पावन पर्व नगर में श्रद्धा और आस्था के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। 27 अगस्त, बुधवार से देवास में गणेश उत्सव परिवार एवं विभिन्न समितियों द्वारा सार्वजनिक आयोजनों की श्रृंखला प्रारंभ होगी। पूरे नगर में धार्मिक उल्लास और भक्ति का वातावरण देखने को मिलेगा। इसी क्रम में संस्था कृपालु परिवार द्वारा कृपालु के बप्पा के 10 दिवसीय भव्य गणेश उत्सव की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। आयोजकों ने बताया कि प्रतिदिन गणपति बप्पा की विशेष पूजा-अर्चना, भजन-संध्या, धार्मिक अनुष्ठान और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी की गई है, जिससे भक्तगण बप्पा का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त कर सकें। इस प्रसादी कार्यक्रम हेतु संस्था ने विशेष रूप से दादा दयालु रमेश जी मेंदोला (विधायक इंदौर) एवं युवराज जी काशिद (उस्ताद) को आमंत्रण दिया है। आयोजन चामुंडा कॉम्प्लेक्स परिसर, देवास में संपन्न होगा। आयोजकों का कहना है कि यह आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि सामाजिक समरसता, सेवा और एकता के संदेश को भी आगे बढ़ाएगा। गणेश महोत्सव के दौरान भक्तों की आस्था और भक्ति से पूरा नगर गणेशमय हो जाएगा। संस्था ने नगर के सभी श्रद्धालुओं से सपरिवार पधारकर बप्पा के दिव्य दर्शन करने और भोजन प्रसादी का लाभ लेने की अपील की है।

