संस्था सार्थक की भजन संध्या फूल बंगला एवं महाआरती संपन्न, मुख्य अतिथि पूर्व केबिनेट मंत्री जयवर्धनसिंह हुए शामिल
देवास। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी संस्था सार्थक द्वारा खेड़ापति मंदिर पर फूल बंगला सजाया गया तथा शाम को भजन संध्या एवं महाआरती संपन्न की गई, तत्पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया गया। संस्था सार्थक के संयोजक पं. दीपेश कानूनगो ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केबिनेट मंत्री जयवर्धनसिंह थे। भजन संध्या में भजन गायक द्वारका मंत्री ने अपने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर उपस्थितजनों को देर रात तक बांध रखा तथा अपने भजनों पर सभी उपस्थितजनों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मुख्य अतिथि जयवर्धनसिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्री खेड़ापति सरकार की महाआरती एवं भजन संध्या में शामिल होकर मुझे अपार आनंद और आध्यात्मिक शांति का अनुभव हुआ है। पूरे वातावरण में भक्ति की महक, मंत्रों की पवित्र गूंज और भजनों की धुनों ने मन और आत्मा को आलोकित कर दिया। ऐसे पवित्र आयोजन हमारी संस्कृति और आध्यात्मिक परंपराओं को सजीव बनाए रखते हैं। श्री सिंह ने श्री कानूनगो को साधुवाद देतेे हुए आयोजन की बधाई दी और आशा व्यक्त की कि संस्था के दसवें वर्ष के भव्य आयोजन में भी मैं शामिल हो सकूं। बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चंद्रपालसिंह सोलंकी ने किया।