आपका शहरइंदौरदेवासमध्यप्रदेश
सतत रूप से चौथे दिन नजूल पेकी प्लाट की समस्या एवं ट्रामा सेंटर संचालन को लेकर धरना प्रदर्शन
देवास। नजूल पेकी प्लाट की समस्या एवं ट्रामा सेंटर संचालन को लेकर विभिन्न महापुरुषों की प्रतिमाओं के सामने 2 घंटे का धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। धरने के चौथे दिन बीमा चौराहे उज्जैन रोड पर हेमू कालानी की प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन किया गया एवं जलियांवाला बाग हत्याकांड में शहीद हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर दीपेश कानूनगो, रोशन रायकवार, शिवनारायण हाड़ा, विजय सिंह चौहान, रितेश सांगते, सुनील शुक्ला, देवेंद्र चौहान बाबा, गौरव राठौर, श्याम पुरी गोस्वामी, राजेश कुमावत आदि लोग उपस्थित थे।