आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेश

सनातन विचार मंच की वार्षिक साधारण सभा संपन्न, नए पदाधिकारियों का हुआ चुनाव

देवास । सनातन विचार मंच की वार्षिक साधारण सभा सफलता पूर्वक देवास स्थित सरस्वती ज्ञानपीठ विद्यालय में संपन्न हुई। इस अवसर पर संस्थापक रवीन्द्र भारद्वाज के मार्गदर्शन में संस्था की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।संस्था की सेवा यात्रा और योगदानसनातन विचार मंच, जिसकी स्थापना 1992 में हुई थी, लगातार विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से समाजहित में कार्य कर रहा है। वर्तमान में संस्था द्वारा घाट नीचे पिपरी, पोटला, कंडा, कंडा राजस्व और बोड़पड़ाव में एकल विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा मिल रहा है। इसके अलावा, पिपरी में नर्मदा परिक्रमा करने वालों के लिए वर्षभर अन्न क्षेत्र का संचालन किया जाता है, जिससे हजारों श्रद्धालु लाभान्वित होते हैं। आगामी योजना संस्था की आगामी योजना देवास के पिपरी क्षेत्र में एक अत्याधुनिक नैचुरोपैथी सेंटर स्थापित करने की है, जिसे इस वर्ष सीएसआर फंडिंग के माध्यम से विकसित किया जाएगा। यह सेंटर प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान देगा।नए पदाधिकारियों का हुआ चुनावसंस्था के चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश पाराशर की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष महेंद्र कुमार नागर, उपाध्यक्ष नवीन नहार, महासचिव एहते श्याम, कोषाध्यक्ष अलकेश दवंडे, सह-सचिव डॉ. योगेश वालिम्बे, संचालक मंडल दीपक जोशी (पूर्व मंत्री), डॉ. के.के. धूत, कमल बर्डिया, जितेंद्र वर्मा, जितेंद्र राठौर, प्रेमनाथ तिवारी। विशेष आमंत्रित सदस्य माखनलाल पटेल, पिपरी आश्रम के प्रबंधक मुंबई के कमलेश महाराज, मीडिया प्रभारी समरजीत सिंह जाधव नियुक्त किये गये। इस अवसर पर अमरजीत सिंह खनूजा, इन्द्रपाल सिंह मलिक, माखनलाल पटेल, सुरेंद्र मिश्रा, पवन जैन, गजेंद्र वर्मा, देवेंद्र राठौर, सतीश अग्रवाल, सागर जाटव, श्रीमती कमलेश भारद्वाज, राजू मैडम और माया जैन सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। संस्था ने समाज सेवा के प्रति अपने संकल्प को दोहराया और भविष्य में अधिक से अधिक लोगों तक सहायता पहुंचाने के लिए प्रतिबद्धता जताई।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...