आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेश

सब जूनियर में रघुवंशी बने आर्म चेंपियन, 90 से अधिक खिलाडिय़ों ने लिया हिस्सा

देवास। जिला आर्म रेसलिंग एसोसिएशन व मध्य प्रदेश आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सब जूनियर, जूनियर, सीनियर मास्टर, विकलांग वर्ग की चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमे 90 से अधिक खिलाडिय़ों ने अलग-अलग वजन समूह में भाग लिया। जिसमे सब जूनियर वर्ग में स्वास्तिक रघुवंशी ने अपनी कलाई की ताकत का शानदार प्रदर्शन करते हुए चेंपियन ऑफ चेंपियन का  खिताब अपने नाम किया। इस चेम्पियनशिप का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अनिलराजसिंह सिकरवार, उपाध्यक्ष खुमान सिंह बैस व क्षेत्रीय पार्षद प्यारे मिया पठान ने किया। अतिथि नगर निगम सभापति रवि जैन, एडवोकेट चंद्रपाल सिंह सोलंकी, सुपर मार्केट एसोसिएशन अध्यक्ष अर्जुन यादव, हाजी अकबर शेख (अज्जू), सलीम शेख सर, मुजीब खान, पत्रकार चेतन राठौड़, राजू पहलवान तराना, हाजी असरफ  गुलमोहर, जकी अहमद शेख थे। अतिथियों का स्वगात देवास आर्म रेसलिंग एसोसिएशन अध्यक्ष श्रवण जायसवाल, मार्गदर्शक खलिक शेख चाचा, कोषाध्यक्ष हाजी रेहान शेख, उपाध्यक्ष अजीम शेख विक्की, उपाध्यक्ष इमरान कसेरा, सहसचिव विजय सिंह सोलंकी, अमन बेग, अंकित दुबे, हाजी आरिफ गुलमोहर, सरजु बेलिम, विपिन पंवार, आकाश गिरजापुरकर ने किया। प्रतियोगिता में जज की भूमिका मुजाहिद शेख व सोहेब शेख ने निभाई। रेफरी की भूमिका सकलेन खान व अतहर अंसारी इंदौर ने निभाई। संचालन यशवंत डागोर ने किया। उक्त जानकारी एसोसिएशन सचिव मलिक शेख ने दी।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...