सभी समाजों के लिए महाराष्ट्र समाज का दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर प्रारंभ

देवास। महाराष्ट्र समाज देवास द्वारा आयोजित दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ 28 जून 2025 को हुआ। यह शिविर सभी समाजों के नागरिकों के लिए समर्पित है, जिसमें विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क जांच एवं परामर्श प्रदान किया जा रहा है। शिविर के प्रथम चरण में अमलतास हॉस्पिटल के डॉ. अजय गुर्जर द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा सेवा प्रदान की गई। वहीं द्वितीय चरण में सोडानी डायग्नोस्टिक सेंटर (पैथोलॉजी) और आदियोगी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की टीम द्वारा रोगियों की आधुनिक चिकित्सा जांच की गई। इस चरण में डॉ. अश्विन सोनगरा (श्वास रोग विशेषज्ञ), डॉ. सूर्यप्रताप सिंह (मनोचिकित्सक), डॉ. उर्वशी सिंह (स्त्री रोग विशेषज्ञ), फ्लेक्सीफिट फिजियोथेरेपी सेंटर के डॉ. मिहिर वैद्य, डॉ. श्रुतिका वैद्य और डॉ. काजल वर्मा ने मरीजों की जांच की।
इस अवसर पर एक अत्याधुनिक रोबोटिक नी डीकंप्रेशन मशीन का उद्घाटन समाज अध्यक्ष दीपक कर्पे द्वारा किया गया। शिविर की शुरुआत सरस्वती माता और भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके की गई, जिसमें डॉ. अश्विन सोनगरा और प्रबंधक सदाशिव जोशी ने भाग लिया। शिविर के सफल संचालन में गिरीश कुलकर्णी और शिरीष खड़ीकर की प्रमुख भूमिका रही। इस अवसर पर वार्ड पार्षद धर्मेंद्रसिंह बैस भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिविर के पहले दिन 28 जून को बड़ी संख्या में नागरिकों ने लाभ लिया। यह शिविर 29 जून रविवार को सुबह 08.00 से दोपहर 01.00 बजे तक पुन: चलेगा। समाज अध्यक्ष दीपक कर्पे ने सभी समाजों के नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर इस नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाएं।

