
देवास। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में हिन्द फौज द्वारा द्वितीय समर कैंप का शुभारंभ किया गया। हिन्द फौज कमांडर सीएसएम जितेंद्र गोस्वामी ने बताया कि इस कैंप में बच्चों को खेलकूद गतिविधियों के साथ शिक्षा और आत्मरक्षा की तैयारी कराई जाएगी। खेलकूद गतिविधियों में एथलेटिक्स, पैरा एथलेटिक्स, थ्रो बॉल, क्रिकेट, डांस, शिक्षा में कक्षा छठवीं से 12वीं तक की कक्षाएं, अंग्रेजी की कक्षाएं, जेईई और नीट की तैयारी, आर्मी, एयरफोर्स, नेवी, पुलिस में जाने वाले युवाओं के लिए शारीरिक और लिखित परीक्षा की तैयारी, बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा के लिए लाठी लड़ाई, कराटे, तलवार लड़ाई सिखाया जाएगा। ये सभी कक्षाएं 21 अप्रैल से 30 मई तक कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में नि:शुल्क चलेगी। समर कैम्प का शुभारंभ आदरणीय रोहित श्रीवास्तव न्यायाधीश जिला न्यायालय और सचिव विधिक सेवा जिला देवास एवं सुभाष पाटीदार विधिक सहायता अधिकारी ने किया। समस्त् खिलाडिय़ों व उनके अभिभावकों से नशे से दूर रहने पर भी चर्चा की गई। शुभारंभ अवसर पर संस्था मानस के हेमंत शर्मा, राजेश पटेल, देवास जिला पैरा एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष चंद्रकांत जगताप, अलका जगताप, देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन कोषाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव, हिन्द फौज संचालक कुमेर सिंह वर्मा, योग संचालक मोना तिवारी, शिक्षा संचालक श्रीजा अग्रवाल, हिन्द फौज कार्यकारणी संचालक खुशबू पागनिश प्रशिक्षक संचालक ताशीन शेख, शिक्षकों और प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। शिक्षक विनीत कुशवाह, राजू यादव, रूपाली मालवीय, प्रशिक्षक रीना पटेल, पुनित गिरी, ओम प्रकाश मालवीय उपस्थित थे। संचालन हिन्द फौज की संचालक खुशबू पगनिश ने किया।
