आपका शहरइंदौरउज्जैनक्राइमदेवासदेश-विदेशप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

समाचार लाइन के कैमरे में कैद मैजिक चालकों की मनमानी पर यातायात पुलिस का डंडा, बच्चों की जान से खिलवाड़ पड़ा भारी ओवरलोड मैजिक जप्त, बिना परमिट दौड़ रहे वाहनों पर सख़्त एक्शन

देवास। स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर यातायात पुलिस देवास ने सख्त रुख अपनाते हुए लापरवाही पूर्वक परिवहन करने वाले मैजिक वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। आपको बता दे कि शनिवार 13 दिसंबर 2025 को समाचार लाइन के कैमरे में मामला आना के बाद यातायात पुलिस ने इसे गभीरता से लेते हुवे मामले को संज्ञान में लिया। मैजिक चालक द्वारा नियमों की खुलेआम अनदेखी करते हुए बच्चों को अत्यंत असुरक्षित तरीके से ले जाया जा रहा था। यातायात पुलिस ने मैजिक वाहन क्रमांक एमपी13-टीए्-0572 को रोका, जिसमें चालक नंदकिशोर पिता दशरथ सिंह, निवासी नगुखेड़ी, देवास, द्वारा 18 स्कूली बच्चों को वाहन के अंदर ठूंस-ठूंसकर बैठाया गया था, जबकि एक बच्चे को पीछे पायदान पर लटकाकर ले जाया जा रहा था। यह दृश्य देखते ही पुलिस ने इसे बच्चों की जान के साथ गंभीर खिलवाड़ माना और तत्काल कार्रवाई की।
वाहन चालक के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम की धारा 184, 66/192, 56/192 एवं 125/177 के तहत प्रकरण दर्ज कर मैजिक वाहन को जप्त कर थाना यातायात में खड़ा किया गया। इसी दौरान बिना वैध परमिट के यात्री परिवहन करते पाए गए तीन अन्य मैजिक वाहनों को भी जप्त किया गया है। सभी मामलों को अग्रिम कार्रवाई के लिए माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। यह संपूर्ण कार्रवाई पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी यातायात पवन बागड़ी के नेतृत्व में यातायात पुलिस देवास द्वारा की गई।
यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि स्कूली बच्चों के परिवहन में ओवरलोडिंग, बिना परमिट वाहन संचालन या किसी भी प्रकार की लापरवाही को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में इस तरह की अनियमितता पाए जाने पर और अधिक सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने स्कूल वाहन संचालकों, चालकों और अभिभावकों से अपील की है कि वे निर्धारित क्षमता से अधिक बच्चों को वाहन में न बैठाएं, बच्चों को असुरक्षित तरीके से वाहन या पायदान पर न बैठाएं तथा वैध परमिट, फिटनेस और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ ही वाहन का संचालन करें, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...