
देवास। देवास नगर निगम द्वारा एक बडी लापरवाही पर कार्यवाही कि गई है। समाचार लाईन द्वारा लगातार जनहित से जुड़े मुद्दे को प्राथमिकता के दिखाया जाता है जिस पर विभाग से जुड़े अधिकारी भी खबरों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करते देखे गए है। दो दिन पहले नगर निगम के वार्ड क्रमांक 3 आवास नगर स्थित एक विद्यालय के पास पेवर ब्लॉक लगाने में निगम के वाहनों का जिसमें जेसीबी,ट्रैक्टर ट्रॉली का उपयोग कर ठेकेदार को लाभ पहुंचाने का काम करते देखा गया था जिस पर कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा नियम विरुद्ध कार्य किया जा रहा था। समाचार लाईन द्वारा सबसे पहले इस मुद्दे को उठाया गया था, जिसके बाद इस कार्य से जुड़े ठेकेदार, साईड इंजीनियर, वाहन अधिकारी व जेसीबी चालक पर कार्यावही करते हुए नोटिस जारी कर 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा गया है। अब सवाल यह उठता है कि क्या निगम ठेकेदार को ब्लेक लिस्टेड करती है या फिर निगम की जैसीबी,टेक्टर टाली जैसे वाहनों का उपयोग करने पर लगा खर्चा जमा करवाती है। दसरी और यह बोलते सुना गया कि ठेकेदार द्वारा उक्त टेडर 6 प्रतिशत बिलो पर लिया गया था इसलिये जनप्रतिनिधी उसे लाभ देने के उदेश्य से यह काम कर बैठे। वही दूसरी और निगम महापौर का कहना है कि इसमें जो भी जवाबदार होगा उस कार्यवाही कि जायेगी।

