आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासधर्म-आध्यत्मभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

समाज में व्याप्त दुराचार के प्रति कठोर बनने की आवश्यकता है-अखिल विश्व गायत्री परिवारअखिल विश्व गायत्री परिवार का कन्या कौशल शिविर शासकीय हाई स्कूल इटावा में संपन्नसंस्कार, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को लेकर चिंतन हुआ

देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में देश भर में बेटियों को संस्कार, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा देने हेतु गायत्री परिवार द्वारा कन्या कौशल शिविर का आयोजन लगातार प्रदेश के जिलों में किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य बेटियों में संस्कार, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सभ्यता का विकास करना है, इसी क्रम में शासकीय हाई स्कूल इटावा में भी यह शिविर गायत्री परिवार के परिजनों द्वारा संपन्न किया गया । गायत्री परिवार के मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह चौधरी ने बताया कि शासकीय हाई स्कूल इटावा में गायत्री परिवार ने कन्या कौशल शिविर आयोजित किया जिसमें वक्ता के रूप में गायत्री परिवार की आओ गड़े संस्कारवान पीढ़ी अभियान की प्रांतीय जोन सह समन्वयक लेखा राठौड़, देवास कन्या कौशल शिविर प्रभारी लता खण्डेलवाल, युवा प्रकोष्ठ जिला समन्वयक प्रमोद निहाले, वरिष्ठ परिजन रमेशचन्द्र मोदी, बाबूलाल खण्डेलवाल एवं विक्रमसिंह चौधरी उपस्थित रहे स आयोजन की शुरुआत में जिला समन्वयक प्रमोद निहाले ने आज की सबसे बड़ी समस्या नशा है जिस पर नशा विरोधी गीत, नशा ना करना होगी बड़ी खराबी ….. सुनाकर सबको प्रेरित किया और अपने पिता भाई व परिजनों से अपने जन्मदिवस पर उपहार में नशे की लत को छोड़ने की अपील की जिससे हमारा परिवार भी नशे की लत से पीछा छुड़ाकर एक आदर्श परिवार बनेगा और नशे पर होने वाला खर्च भी बचेगा । प्रांतीय जोन सह समन्वयक लेखा राठौड़ ने कन्या कौशल शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों को आज सबसे आगे आना होगा वह कमजोर नहीं है बेटियों को फैशन और मोबाइल से दूर रहकर अपने आप को समाज के सामने रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत करना होगा एवं समाज में व्याप्त दुराचार के प्रति भी कठोर होकर उससे सामना करने की हिम्मत पैदा करनी होगी और समाज को संस्कारवान, नशा मुक्ति और मूड मान्यताओं से दूर करने में अपनी भूमिका अग्रणी करनी होगी स कन्या कौशल शिविर में देवास गायत्री परिवार की लता खंडेलवाल, रमेशचंद्र मोदी, बाबूलाल खंडेलवाल ने भी संबोधित किया और कहा कि युवा अवस्था बेटियों और बेटों के लिए सुनहरा अवसर होता है इसमें संभलना जरूरी है स आयोजन में स्कूल स्टाफ के प्रदीप राणा, अनीश शेख सहित कई शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा स प्राचार्य प्रतिभा गुप्ता ने कहा कि अखिल विश्व गायत्री परिवार का उद्देश्य मनुष्य में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण है इसी उद्देश्य को लेकर स्कूल में कन्या कौशल शिविर का आयोजन हुआ गायत्री परिवार से आए सभी वक्ताओं का प्राचार्य ने आभार व्यक्त किया और निरंतर इस प्रकार के आयोजनों को करने की अपील की है ।
 

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...