समाज में सकारात्मक बदलाव लाना पत्रकारिता क्षेत्र का दायित्व है- जनसंपर्क अधिकारी आकाश जैन

देवास। पत्रकारिता क्षेत्र का कार्य होना चाहिए कि समाज के प्रति सकारात्मक का भाव जगाए,पिछड़े वर्गों के उद्धार के लिए हमें अपने समाचार के माध्यम से लगातार जागरूकता लाने की आवश्यकता है। शासन,प्रशासन की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के साथ-साथ हमें उन वर्गों के बारे में भी सोचने की आवश्यकता है जो समाज के मुख्य धारा से कटते जा रहे हैं। मैं भी आप ही के बीच का एक व्यक्ति हु हम सब मिलकर ही कार्य करेंगे,उक्त बातें देवास जिला जनसंपर्क अधिकारी आकाश जैन ने मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई देवास के कार्ड वितरण कार्यक्रम में कहीं।
संघ के जिला महासचिव चेतन राठौड़ ने मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई के स्वरूप से सभी को अवगत कराया। इसके पश्चात जिला अध्यक्ष आनंद गुप्ता ने श्रमजीवी पत्रकार संघ के इतिहास पर प्रकाश डाला और कहा कि हमारा संगठन पूरे प्रदेश का एक मात्र संगठन है जिसकी शाखाएं आज पूरे प्रदेश में फैली हुई हैं और लगातार पत्रकारों के हित के लिए कार्य करती आ रही है।जिलाध्यक्ष आनंद गुप्ता और सचिव प्रिंस बैरागी सहित अन्य पत्रकार साथियों ने जनसंपर्क अधिकारी श्री जैन का स्वागत पुष्प मालाओं से किया। जनसंपर्क अधिकारी श्री जैन ने उपस्थित पत्रकार साथियों को 2025 वर्ष के परिचय कार्ड वितरित किए। जिला इकाई देवास द्वारा जनसंपर्क अधिकारी श्री जैन को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया। इस दौरान देवास शहर इकाई के समस्त पत्रकार साथीगण उपस्थित रहे। उक्त जानकारी महासचिव चेतन राठौड़ ने दी।
