आपका शहरइंदौरउज्जैनखेलदेवासदेश-विदेशप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

 राज्य स्तरीय अंतर्विद्यालयीन क्रीडा प्रतियोगिता का समापन एवं पुरूस्कार वितरण समारोह आज

देवास। प्रतियोगिता संयोजक विश्वामित्र अवार्डी सुदेश  सांगते ने बताया कि देवास में 23 से 25 अगस्त 2024 देवास में आयोजित हो रही राज्य स्तरीय अंतर्विद्यालयीन खेल प्रतियोगिता  (कबड्डी 17 वर्ष से कम बालकध्बालिका) क्रीडा प्रतियोगिता का समापन एवं पुरूस्कार वितरण समारोह तुकोजीरांव पंवार इंडोर स्टेडियम, भोपाल चौराहा देवास में 25 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे श्रीमंत गायत्री राजे पवार विधायक, गीता दुर्गेश अग्रवाल महापौर, लीलाबाई अटारिया जिला पंचायत, रवि जैन सभापति न.पा.निगमरायसिंह सेंधव पूर्व अध्यक्ष मध्यप्रदेश पाठय पुस्तक निगम एंव हिमांशु प्रजापति मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के आतिथ्य में सम्पन्न होगा। आज खेले गए मैचों में राहुल परिहार डायरेक्टर आई टी कंपनी  एवं मिथलेश रघुवंशी मैनेजर किर्लोस्कर कंपनी देवास खिलाडिघ्यों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी। आज खेले गए मैचों में प्रदेश के विभिन्न जिलों के ऑफिशियल्स पुष्पा रघुवंशी, चंदा सोनी, प्रकाश गौड़, ब्रजेश बागोरा, राजेश गौड़,योगेश विश्नोई, बालकृष्ण यादव, हर्षा जोशी, हेमलता उपाध्याय, रामनिवास जाट, शीलध्वज सिंह,तरूण परमार ने मैचेस करवाये।
खेले गए मैचों के परिणाम
बालक वर्ग में आशा वंदना विकास विद्या मंदिर रीवा ने शा.उ.मा.वि. करकवेल नरसिंहपुर को 58-1 से हराया। शा.आवासीय खेलकूद संस्थान सीहोर ने शा.हा.से स्कूल बमहोरीकला टीकमगढ को 56-40 से विजयी रही। उमादत्त स्प्रिट वि.रीवा ने शा.उत्कृष्ट विद्यालय भिंड को 45-06 से हराया।
बालिका वर्ग में सी.एम.राइज स्कूल आष्टा जिला सीहोर ने पी.एम.श्री स्कूल अनंतपुरा टीकमगढ को 41-28 व एम.एल.बी. कन्या उ.मा.वि. सिवनी ने सी.एम.राजइज स्कूल कल्याणपुरा झाबुआ को 40-21 से हराकर क्वाटर फायनल में प्रवेश किया। इसकेे बाद क्वाटर फायनल मुकाबलेे खेले गये जिसमें आदर्श मा.शा.उदयपुरा रायसेन ने शा.क.उ.मा.वि. टिमरनी जिला हरदा को 42-13 से हराया, अशास. वंदना विकास विद्या मंदिर रीवा ने शा.उ.मा.वि. कोलगांव बेतुल को 44-05 से हराकर सेमीफायनल में प्रवेश किया।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...