सम्पूर्ण शहर मे प्रतिदिन होगा पौधा रोपण
वायु गुणवत्ता व स्वच्छ वातावरण के लिए एक पौधा प्रतिदिन हम सब लगावे— सभापति


देवास- शहर को प्रदुषण मुक्त रखने के लिए एवं स्वच्छ हवा सुन्दर वातावरण शहर मे सभी को मिले इसी को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम द्वारा प्रतिदिन पौधा रोपण अभियान प्रारंभ किया गया है। उल्लेखनिय है कि पूरे भारत देश मे 3 लाख की आबादी वाले शहरो मे वायु गुणवत्ता सर्वेक्षण मे स्वच्छ वायु गुणवत्ता मे देवास शहर को पूरे भारत देश मे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। प्रथम स्थान को बरकरार रखने के लिए निगम द्वारा पौधा रोपण अभियान प्रारंभ कर प्रतिदिन जनप्रतिनिधिगण व निगम अधिकारियो, कर्मचारियो के द्वारा पौधारोपण किया जावेगा। जिसकी शुरूआत मे निगम सभापति रवि जैन के द्वारा आयुक्त विशालसिह चौहान के साथ माताजी टेकरी पर पीपल, नीम, गुलर, जामुन, आंवला, बेलपत्र, बड के पौधो का रोपण किया गया। इस अवसर पर सभापति ने बताया कि स्वच्छ पर्यावरण की दृष्टि से एवं देवास शहर को हराभरा बनाने के लिए दृढ संकल्पित होकर प्रतिदिन पौधारोपण किया जावेगा। सभापति द्वारा पौधारोपण की शुरूआत कर सभी शहवासियो को संदेश देते हुए अपील की है कि वे अपने परिवार के साथ एक पौधा अवश्य लगावें एवं उस पौधे को परिवार का सदस्य मानते हुए उसकी देखभाल करें। हमे देवास को वायु गुणवत्ता मे हमेशा प्रथम रखते हुए हमारे भविष्य के लिए हमे शहर को हराभरा रखना अति आवश्यक है। आयुक्त ने बताया कि गत दिनो निगम बैठक कक्ष मे वायु गुणवत्ता को लेकर महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन तथा उपस्थित विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल द्वारा शहर मे प्रतिदन एक पौधा लगाये जाने हेतु संकल्प लेते हुए निगम अधिकारियो व कर्मचारी तथा जनप्रतिनिधिगणो को संकल्प से जोडते हुए पौधे लगाये जाने हेतु संकल्पित हुए। इसी तारतम्य मे सोमवार से पौधा रोपण का कार्य प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर निगम मेयर इन काउंसिल सदस्य गणेश पटेल, धर्मेन्द्रसिह बैस, शीतल गेहलोत, पार्षद भूपेश ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि बाबु यादव, महेन्द्र देशमुख, प्रवीण वर्मा, वसीम हुसैन, निगम उपायुक्त लोकेन्द्रसिह सोलंकी, निगम सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, उद्यान विभाग प्रभारी दिनेश चौहान, उपयंत्री जितेन्द्र सिसोदिया, श्याम सुन्दर रघुवंशी, रवि गोयनार, सेवा निवृत्त कर्मचारी फकीरराम आदि सहित कई लोगो ने उपस्थित रहकर पौधा रोपण किया।
