सम्मेद शिखरजी की अभूतपूर्व भाव यात्रा 11 अगस्त कोपाप ताप एवं संताप दूर होते हैं शिखरजी यात्रा से – शुभवर्धना श्रीजी
देवास। सम्मेद शिखरजी की एक यात्रा से 174 करोड़ 59 लाख पौषध के साथ उपवास का फल मिलता है। 20 तीर्थंकरों की निर्वाण भूमि है सम्मेद शिखरजी। इसके अतिरिक्त असंख्य भव्य आत्मा इस भूमि से मोक्ष गई है । हमारा परम सौभाग्य है कि हमें इस तीर्थ भूमि की भाव यात्रा का अभूतपूर्व लाभ मिल रहा है। इस तीर्थ भूमि के स्पर्श मात्र से ही हमारे जन्म-जन्मांतर के पाप ताप संताप एवं दोष दूर हो जाते हैं। सम्मेद शिखर की यात्रा से हमें अलौकिक सुख की अनुभूति होती है। यह बात श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर पर चातुर्मास हेतु विराजमान साध्वीजी शुभवर्धना श्रीजी, जयवर्धना श्रीजी, निर्वाणवर्धना श्रीजी ने कहीं। उल्लेखनीय है कि 11 अगस्त रविवार को सुबह 7.30 बजे इस ऐतिहासिक भाव यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। प्रवक्ता विजय जैन ने बताया कि अनेक आकर्षणों से सुसज्जित यह भाव यात्रा रहेगी। जिसके अंतर्गत विशेष रूप से लाभार्थी संघपति परिवार के निवास पर नवकारशी एवं लकी ड्रा कूपन वितरण, तलेटी के रूप में भोमियाजी के मंदिर की रचना, पहली बार शुभारंभ के साथ श्री शंखेश्वर मंदिर का नवीन बैंड, शिखरजी के पहाड़ की अति सुंदर एवं विशाल रचना, स्पेशल मेडिटेशन ,स्पेशल साउंड इफेक्ट्स, सुलसा बहु मंडल, बालिका मंडल व बच्चों की संगीतमई नृत्य प्रस्तुति, अंताक्षरी, अद्भुत रंगारग भक्ति , और यात्रियों की अनूठी बातें , रोचक अंदाज में यात्रा से जुड़े किस्से , कहानियां , महत्वपूर्ण घटनाएं , शिखरजी के पहाड़ पर स्थित सभी 31 देहरियो एवं उनके अदभुत महत्व का स्पर्श ,यात्रियों की साधर्मिक पाल भक्ति द्वारा सकल श्री संघ का स्वामी वात्सल्य आदि कार्यक्रम होंगे । सुबह 7.30 बजे संघपति लाभार्थी दिलीप कुमार मांगीलाल जैन गौतमपुरा वाला के निवास नयापुरा पर नवकारशी एवं 3 लकी ड्रा के कूपन वितरण होगा। राजेंद्रकुमार मांगीलाल जैन गौतमपुरा वाला द्वारा बिदाई तिलक के साथ चंदना बालिका मंडल द्वारा संघ प्रयाण की हरी झंडी फहराइ जावेगी। यहां से विशाल शोभा यात्रा निकलेगी जो कि मंडी धर्मशाला पहुंच कर भाव यात्रा में परिवर्तित होगी। यात्रा पश्चात विभिन्न लाभार्थी परिवारों द्वारा साधर्मिक पाल भक्ति के साथ सकल श्री संघ का स्वामीवात्सल्य आयोजित होगा। श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर श्री संघ एवं ट्रस्ट मंडल ने समाज जनों से कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है।