
देवास। हरियाली तीज के शुभ अवसर पर स्थानीय सृष्टि क्लब में सर्व समाज की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक हरियाली तीज का त्यौहार मनाया। सभी ने सावन के झूले झूले, संगीत के साथ सभी ने नृत्य किया, प्रतियोगिता भी रखी गयी थी। विजेताओं को पुरूस्कार भी प्रदान किये गये। अंत मे स्वलपाहार एवं पेय के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में बबीता, स्वाति श्रीवास्तव (ज्योतिषाचार्य), मीना राव (अध्यक्ष-भारत विकास परिषद, ज्योतिषी, सीता श्रीवास्तव(पूर्व जिलाध्यक्ष एबीकेएम), कल्पना श्रीवास्तव, सुनीता, अनुपमा श्रीवास्तव (जिलाध्यक्ष एबीकेएम), स्वाति श्रीवास्तव (कार्यकारी जिलाध्यक्ष एबीकेएम ),सुधा पाटीदार, रंजना दुबे, संगीता कानूनगो, अनुपमा वर्मा, उर्मिला सिंह,निशा काले, सपना, कविता आदि उपस्थित थीं । कार्यक्रम का संयोजन अनुपमा श्रीवास्तव (महिला जिलाध्यक्ष एबीकेएम ) ने किया।
