आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश
सांसद एवं देविप्रा अध्यक्ष ने दी सिंधी समाज के अध्यक्ष को बधाई
देवास। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार के सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 09 वर्ष पूर्ण होने पर सम्पर्क से समर्थन (महा-जनसम्पर्क अभियान) के अंतर्गत सांसद महेंद्र सोलंकी एवं दे वि प्रा अध्यक्ष राजेश यादव पूज्य सिंध हिंदू पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल पंजवानी के निवास पर पधारें एव बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की तथा केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सरकार की उपलब्धियों आदि विषयो पर प्रकाश डाला तथा उपलब्धियों की पुस्तक भी भेंट की। इस अवसर पर समाज के सरपंच पूरण तलरेजा, पूर्व अध्यक्ष विष्णु तलरेजा, महेश राजानी, अशोक पेशवानी, कन्हैया नेनानी, मनोज आहूजा, नंदू खत्री, लक्की आहूजा उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी संजय तलरेजा ने दी।