साथर्क नहीं सार्थक एप, कर्मचारियों की अटेंडेंस बन रही मुसीबत, आफिस के कर्मचारी लगा रहे अटेंडेंस, लेकिन फील्ड के कर्मचारियों की नहीं लग रही उपस्थित………
अमित बागलीकर
देवास। स्वास्थ्य विभाग में 1 जनवरी से लागू हुआ साथर्क एप सार्थक साबित नहीं हो रहा है। फील्ड कर्मचारी एप से अपनी अटेंडेंस नहीं लगा पा रहे हैं। आफिस के कर्मचारी तो अटेंडेंस लगा पा रहे, लेकिन फील्ड के कर्मचारियों की नहीं लग रही उपस्थित इसको लेकर नियमित कर्मचारियों ने विरोध किया। उन्होनें सीएमएचओ से मिलकर कहा कि सभी सार्थक एप से अटेंडेंस लगाए। मंगलवार को कर्मचारियों ने सीएमएचओ आफिस में सीएमएचओ से मिलकर अपनी बात रखी। वहीं फील्ड के संविदा कर्मचारियों भी नेटवर्क सहित कई समस्याओं की बात सामने रखी गई। ।
डाक्टर दिव्या दूबे ने बताया कि आफिस वाले तो उपस्थित लगा देंगे, लेकिन ज्यादातर स्टाफ फील्ड में कार्यरत है। ऐसे में उनके सामने समस्या रहती है। एनएचएम के कर्मचारियों के पास फील्ड कार्य रहते हैं। जिनका दायरा ज्यादा होने से सार्थक एप से अटेंडेंस नहीं लग पाती है, नेटवर्क सहित कई ससमयाओं का सामना भी करना पड़ता है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षैत्रों में कार्य करने के दौरान वाहनों की दिक्कतें आती है। समय पर वाहन नहीं मिलते हैं। ऐसे में अटेंडेंस छूट जाती है। हम चाहते हैं कि जहां से कार्य खत्म हो, वहीं से हमारा लाग आउट हो जाए।
स्वास्थय विभाग में कार्य करने वाले अश्विन सूर्यवंशी ने बताया कि हम सार्थक एप को लेकर सीएमएचओ से मिले हैं। अभी केवल नियमित कर्मचारियों की उपस्थित एप से माध्यम से लग रही है। लेकिन एनएचएम के संविदा कर्मचारी एप से माध्यम से अटेंडेंस नहीं लगा रहे हैं। एक ही विभाग में दो प्रकार से कर्मचारियों की उपस्थित कैसे लग रही है। इसको लेकर हमने सीएमएचओ को अवगत करवाया है। नियमित कर्मचारियों का कहना है कि संविदा को एप के माध्यम से अटेंडेंस लगाना चाहिए। वहीं संविदा कर्मचारियों का कहना है कि एप के माध्यम से अटेंडेंस में कमियों है। जिन्हें दूर करना चाहिए। वहीं मामले में सीएमएचओ विष्णुलात उईके का कहना है कि शासन के समस्या से अवगत कवराया जाएगा।