सामुहिक श्री गुरुचरित्र एवं मराठी भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव आज से
देवास। सामुहिक श्री गुरुचरित्र सप्ताह एवं मराठी भागवत कथा की शुरूआत होने जा रही है। श्री दत्तउपासक मंडल के अनिल बेलापुरकर (गुरुजी) ने बताया कि स्टेशन रोड स्थित गीता भवन में होने वाले आयोजन अंतर्गत 29 जुलाई को देवता स्थापन एवं शाम को श्री सच्चिदानंद भजन मंडली के भजन होंगे। 30 जुलाई से 5 अगस्त प्रात: 7 से 11 तक सामुहिक श्री गुरूचरित्र एवं श्री गजानन विजय ग्रंथ का पाठ होगा। शाम 5 से करुणा त्रिपदी एवं आरती होगी। तत्पश्चात श्री भागवत कथा पुणे के भागवताचार्य श्री वासदेव बुआ बुरसे के मुखारविंद से होगी। साथ ही 5 अगस्त को श्री गणेश दत्त एवं श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ होगा। 6 अगस्त को महाआरती एवं संत दर्शन का लाभ भक्तों को मिलेगा। श्री दत्त उपासक मंडळ ने समस्त भक्तजनों से अधिक से अधिक संख्या में धर्म लाभ अर्जित करने की अपील की है।