
देवास। नगर निगम देवास की सहयोगी संस्था बेसिक्स मुनसिपल वेस्ट वेंचर टीम द्वारा झौंन क्रमांक 02 वार्ड क्रमांक 05 मे बाल दिवस के अवसर पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर एवं स्कूल प्रधानाध्यापक महेश सोनी की उपस्थिति में स्कूल के छात्र छात्राओं को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने के बारे में बताया गया । महेश सोनी ने बताया कि सिंगल जी प्लास्टिक मानव जीवन के लिए बहुत हानिकारक है इसलिए इसका उपयोग कभी भी नहीं करें। हमेशा कपड़े के बैग का प्रयोग करें । सभी बच्चों को जिला एवं सूखा कचरा कचरा गाड़ी में अलग-अलग डालने के लिए घर पर सभी को प्रेरित करने को कहा गया।सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले दुषप्रभाव के बारे में समझाया गया और सभी छात्रः छात्राओं से निवेदन किया गया कि आपके आस पास किसी को भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने दे ना स्वयं करे और सिंगल यूज प्लास्टिक की जगह कपड़े से बनी थैली या झोले का उपयोग करें कमर्शियल मार्केट मे संचालित झोला बैंक के बारे में भी छात्रः छात्राओं को सूचित किया गया*सभी बच्चों को घर स्कूल एवं अपने आसपास का परिसर स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई गई। बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को स्टेशनरी प्रदान की गई।
