देवास। प्रदेश के जैन समाज का संगठन अखिल भारतीय जैन पत्रकार संघ के विनोद जैन एवं तरुण मेहता की अनुशंसा पर मुख्य संरक्षक हिम्मत मेहता, ऋतुराज बुडावनवाला, मुख्य सलाहकार जवाहर डोसी, राजेश नाहर, संस्थापक अध्यक्ष संजय लोढ़ा की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष संदीप डाकोलिया ने संघ के साथी सिद्धार्थ मोदी को देवास जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है। उक्त जानकारी प्रदेश महासचिव शिरीष सकलेचा ने दी। श्री मोदी की नियुक्ति पर सभापति रवि जैन, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, आनन्द कोठारी, दिलीप चौधरी, शैलेन्द्र चौधरी, राजेश जी, पंकज चौधरी, महावीर जैन, रिंकेश जैन सहित समाजजन व पत्रकार साथियों ने बधाई दी।