आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश

सियाराम बाबा को मालवी सेन समाज ने अर्पित की श्रद्धांजलि

देवास। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में रहने वाले माँ नर्मदा पुत्र, हनुमानजी के परम भक्त संत सियाराम बाबा 110 वर्ष की आयु में ब्रह्मलीन हो गए। महान संत परम पूज्य सियाराम बाबा जी के ब्रह्मलीन होने पर मालवी सेन समाज धर्मशाला में समाज के वरिष्ठ एवं युवाओं ने गहन शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। मालवी सेन समाज के जीतू चौहान ने बताया कि सियाराम बाबा ब्रह्मलीन होने पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम मालवी सेन धर्मशाला में गुरूवार को रखा गया। जिसमें मालवी सेन समाज ट्रस्ट अध्यक्ष अशोक वर्मा, अशोक चौहान, कचरूलाल वर्मा, महेश बोड़ाने, रामेश्वरम नागेश, रामेश्वर राठौर, कपिल वर्मा, विष्णु नागेश, महेश नागेश, सतीश वर्मा, राधेश्याम नागेश, शंकरलाल नागेश, राजू वर्मा, डॉ. गौरीशंकर वर्मा सहित बडी संख्या में उपस्थित होकर समाजजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...