
देवास – शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सुने मकान में चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम। मकान मालिक अपने परिवार के साथ केरल गए हुए शिकायत के बाद पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तिलक नगर स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर के पास रहने वाले बेबी सेगर केरल गए हुए हैं और पिछले कुछ दिनों से वहीं पर रुके हुए थे इधर चोरों ने उनके घर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया चोरी का पता तब लगा जब पड़ोस में रहने वाले रमेश उनके घर रोजाना की तरह पौधों को पानी देने गए तो घर के मुख्य दरवाजे के ताले टूटे हुए मिले। वही पुलिस द्वारा चोरी कितने की हुई यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है सिविल लाइन थाना पुलिस अभी जांच में जुटी हुई है साथ ही आसपास लगे CCTV केमेरे देखे जा रहे है वही दूसरे और मकान मालिक के पहुंचने के बाद शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।

