
देवास। एसोसिएशन ऑफ देवास मेडिकल प्रेक्टिशनर द्वारा आयोजित देवास पिंक रन में शहर के नागरिक, हिंद फौज के सैनिक, कई स्कूूलों के विद्यार्थी, नरसिंगहोम की छात्राएं एवं स्टाफ तथा चिकित्सक व उनके परिवार के सदस्यो, बच्चों ने बड़े ही उत्साहपूर्वक भाग लिया। डॉ. आर.एस. दुबे ने बताया कि स्तन कैंसर व गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के बारे में जागरूकता लाने के लिये संस्था द्वारा गत दिवस प्रात: 6 बजे देवास पिंक रन का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम देवास नगर निगम महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य व मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरोजनी जेम्स बेक के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। अतिथियों का स्वागत संस्था अध्यक्ष डॉ. मुग्धा कुलकर्णी द्वारा बुके एवं स्मृतिचिन्ह देकर किया गया। डॉ. कुलकर्णी नेे कैंसर के बारे में बताते हुए इससे बचाव व सुरक्षा हेतु कैंसर रोधी टीकाकरण कब कैसे करवाना चाहिये इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। डॉ. सीमा कोठारी ने आज की परिस्थितियों में ब्रेस्ट कैंसर व सर्वाइकल कैंसर जैसी भयावह बीमारी महिलाओं में सामान्य रूप से पाई जाती है इसके बारे में जनमानस को अवगत कराते हुए क्या सावधानियां बरतें यह बताया। मुख्य अतिथि महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने समाज में इस प्रकार के जन जाग्रति वाले कार्यक्रम की भूरी भूूरी प्रशंसा करते हुए काफी सराहना की व संस्था को देवास शहर की जनता की और से धन्यवाद दिया। विशेष अतिथि डॉ. सरोजनी जैम्स बेक ने अपने उद्बोधन में प्रायवेट चिकित्सकों द्वारा समाज में लोगों के स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम आयोजित करने पर संस्था को बधाई व धन्यवाद देतेे हुए भविष्य में इस प्रकार के प्रोजेक्ट में स्वास्थ्य विभाग की और से पूर्णरूपेण सहयोग करने का आश्वासन दिया। तत्पश्चात अतिथिद्वय व संस्था अध्यक्ष डॉ. कुलकर्णी ने देवास पिंक रन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। सचिव डॉ. वरूण आनंद ने बताया कि यह दौड तीन आयु वर्ग में आयोजित की गई जिसमें महिला व पुरूष वर्ग अलग अलग थे। जिसमें 15 से 25 वर्ष आयु बालिका वर्ग में तनु ग्वाटिया प्रथम, मुस्कान राजपूत द्वितीय। बालक वर्ग में राजू यादव प्रथम, विश्वास परमार द्वितीय रहे। 25 से 50 वर्ष महिला वर्ग में अनिता वसुनिया प्रथम, डॉ. उर्वशी कुमावत द्वितीय रही। पुरूष वर्ग में गंगाराम मोर्य प्रथम तथा शिवनलाल अहिरवार द्वितीय रहे। 50 से उपर महिला वर्ग में डॉ.सीमा कोठारी प्रथम, डॉ. स्मिता चौधरी द्वितीय रही। पुरूष वर्ग में डॉ. निलेश गगरानी प्रथम, डॉ. सुरेन्द्र शुक्ला द्वितीय रहे। संस्था द्वारा सभी प्रतिभागियों को टीशर्ट एवं मेडल प्रदान किये गयेे।

