सूर्य विजय हनुमान मंदिर में पूजन, अभिषेक व हवन कर किया रामायण मनका का पाठ
![](https://samacharline.in/wp-content/uploads/2025/01/250-scaled.jpg)
देवास। अयोध्या में श्री रामचंद्र जी भगवान की प्रतिष्ठा उत्सव को 1 वर्ष पूर्ण होने पर सूर्य विजय हनुमान मंदिर पर विविध आयोजन हुए। तिथि अनुसार 11 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर सरदार पटेल मार्ग, भट्ट बावड़ी स्थित सूर्य विजय हनुमान मंदिर में पूजन, अभिषेक, पूजन-अर्चन व हवन के साथ रामायण मनका का पाठ रामभक्तों द्वारा किया गया। साथ ही स्तुति एवं भव्य आरती पश्चात मिठाई, बूंदी, फल, दूध प्रसादी वितरण भी किया गया। इस अवसर पर संस्था काली सरकार सनातनी राम सेना संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष वैष्णव, प्रदेशाध्यक्ष राहुल त्रिवेदी (भाई साहब), जिला अध्यक्ष विशाल राठौर (बना), विश्व हिंदू परिषद से रमेश कौशल, आकाश बडोला, अजय पांडे, अमितेश पांडे, आदित्य पटेल, सिद्धार्थ अवस्थी, हेमंत शर्मा, हरीश शर्मा आदि उपस्थित थे।
![](https://samacharline.in/wp-content/uploads/2023/05/ad-1.jpg)