आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश

सेवानिवृत्ति पर इंटक संघटन ने श्री नामदेव का स्वागत कर दी विदाई

देवास। गजरा गियर्स प्राइवेट लिमिटेड देवास के प्रोडक्शन विभाग में कार्यरत इंटक संघटन के मीडिया प्रभारी मुनीश कुमार नामदेव अपने कार्यकाल से सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह स्टेशन रोड स्थित गार्डन पर रखा गया। समारोह में मप्र इंटक अध्यक्ष श्यामसुंदर यादव, शेषमणि पाण्डेय, दिलीप परमार, आई.के. पठान, राजेंद्र जधाब, इंटक जिला देवास प्रधानमंत्री लाखन सिंह,, इंटक उपाध्यक्ष शंकरलाल चौधरी, फेडरेशन के  रिजनल सेकटरी मकसूद पठान, फेडरेशन अध्यक्ष कैलाश वर्मा, आनंद सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष राजेंद्रपुरी गोस्वामी, इंटक मंत्री पंडरी कापसे, विपिन दीवान, जयंत रेडरेकर, प्रवीण उगड़ी, विष्णु प्रसाद श्रीवास्तव, संतोष भावसार, हरनाम सिंह, पंजाबराव काले सहित इंटक संघटन के समस्त कार्यकर्ताओं ने श्री नामदेव का शाल-श्रीफल एवं मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मप्र इंटक अध्यक्ष श्री यादव ने सेवानिवृत्त नामदेव से आव्हान किया कि आप आगे भी निरंतर संघटन में इसी प्रकार से सहयोग एवं कार्य करते रहेंगे। समारोह के दौरान सहभोज भी हुआ। इंटक प्रधानमंत्री लाखन सिंह ठाकुर ने सभी मेहमानों का अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया। समारोह में बड़ी संख्या में संघटन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...